जमशेदपुर। झारखंड में टाटा स्टील की नोआमुंडी आयरन माइन को खनन में नवाचार के क्षेत्र में अनुकरणीय प्रयासों के लिए वर्ष 2020-21 का प्रतिष्ठित फेडरेशन ऑफ इंडियन मिनरल इंडस्ट्रीज (एफआईएमआई-फिमी) वेदांत सेसा गोवा माइनिंग इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। कंपनी के हेड (माइनिंग ऑपरेशंस), काटामाटी आयरन माइन राहुल किशोर ने टाटा स्टील की ओर से 29 सितंबर, 2021 को नई दिल्ली में फिमी की 55वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में भारत सरकार के खान सचिव आलोक टंडन से यह पुरस्कार ग्रहण किया।
पुरस्कार प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए वाईस प्रेसिडेंट, (रॉ मैटेरियल्स) डी बी सुंदर रामम ने कहा, ‘हम माइनिंग अभ्यासों में इनोवेशन की दिशा में हमारे प्रयासों के लिए मिले इस पुरस्कार से हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हम इनोवेशन पर निरंतर ध्यान देने के साथ प्रक्रिया दक्षता और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी में निरंतर निवेश करते हैं। इनोवेशन और रिसर्च पर हमारा फोकस परिचालन दक्षता, संसाधन अनुकूलन और स्थिरता में सुधार के लिए हमारे अभियान को मजबूत करता है। हम अपने स्टेकहोल्डरों के साथ मिल कर एक स्थायी उद्यम का निर्माण कर रहे हैं, जो समय की कसौटी पर खरा उतरने में सक्षम है।’
खदान ने नोआमुंडी प्रोसेसिंग प्लांट में एकीकृत कंट्रोल रूम, फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम और उपकरणों के स्वास्थ्य मापदंडों की निरंतर निगरानी के माध्यम से उनका प्रीडिक्टिव मेंटेनेंस, वाहनों में स्मार्ट ब्रेकिंग सिस्टम, परस्पर जुड़े कार्यबल, डिजिटल सुरक्षा प्रबंधन जैसी डिजिटल तकनीक और अपने पूरे वैल्यू चेन में इस प्रकार के कई नवीन अभ्यासों को लागू किया है। नोआमुंडी में 3 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना पर्यावरणीय नवाचार का एक ऐसा प्रयास है, जिसमें कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को लगभग 3,000 टन प्रति वर्ष कम किया जा सकता है। वनीकरण में नवाचार और जल संरक्षण व प्रबंधन की दिशा में इसके प्रयास ध्यान देने योग्य हैं। नोआमुंडी आयरन माइन खान मंत्रालय द्वारा प्रमाणित फाइव स्टार रेटेड खदान है। खदान को आईएसओ 9001 (क्यूएमएस), आईएसओ 14001 (ईएमएस) और आईएसओ 45001 (ओएचएसएएस) प्रमाणपत्र प्राप्त है।
गौरतलब है कि यह माइनिंग इनोवेशन अवार्ड’ खनन में नवाचार के क्षेत्र में निजी खदानों के अनुकरणीय प्रयासों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है। मूल्यांकन की समग्र योजना में, प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, सामाजिक, दक्षताओं, प्रशिक्षण और कौशल विकास आदि के प्रति खान के नवाचार दृष्टिकोण जैसे पहलुओं को विशेष महत्व दिया जाता है। पहले डेस्कटॉप मूल्यांकन और प्रस्तुति के आधार पर और फिर फिमी अवार्ड्स 2020-21 की जूरी कमेटी के निर्णय के बाद नोआमुंडी आयरन माइन को वर्ष 2020-21 के माइनिंग इनोवेशन अवार्ड के लिए चुना गया।


