दुबई। टी-20 विश्व कप में सुपर 12 स्टेज के ग्रुप-1 में आज वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 3 रन से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां विंडीज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 142 रन का लक्ष्य रखा।
जवाब में बांग्लादेश निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। बांग्लादेश को अंतिम ओवर में जीत के लिए 13 रन बनाने थे, लेकिन 10 रन ही बने। बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने 43 गेंदों पर 44 रन बनाए। बांग्लादेश की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी हार है।