मारियो द्राघी बने इटली के नए प्रधानमंत्री

दुनिया
Spread the love

रोम। यूरोपीय सेंट्रल बैंक के पूर्व अध्यक्ष मारियो द्राघी शनिवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली।

73 वर्ष के मारियो यूरो जोन को सुरक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास करने को लेकर जाने जाते हैं। शपथ लेने के बाद द्राघी बुधवार को सीनेट के अपर हाउस में भाग लेंगे।

द्राघी के अलावा बैंक ऑफ इटली के वरिष्ठ डिप्टी गवर्नर डेनिएली फ्रैंको को इकोनॉमी मिनिस्टर, रॉबर्टो स्प्रैंजा को स्वास्थ्य मंत्री, लुइगी डी मायो को विदेश मंत्री बनाया गया है। इटली की जनता को अपने नए नेता से काफी उम्मीदें हैं। द्राघी के पास कोई राजनीति का अनुभव नहीं है लेकिन बैंक में काम करने का सालों का अनुभव और इटली के नागरिक सेवा में काम करने का अनुभव है।