यूपी। बुंदेलखंड के चित्रकूट में एक ऐसा इनामी डकैत था गौरी यादव जो शौकिया डकैत बना था और कुछ सालों बाद पुलिस के लिए ही सिरदर्द बन गया। जिसके बाद यूपी सरकार ने एक महीने पहले 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था। अब यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान इस खूंखार डकैत को ढेर कर दिया है।
यह मुठभेड़ बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माड़ो बांध के जंगल में हुई। यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यस ने बताया कि साढ़े पांच लाख के इनामी डकैत गौरी यादव को मार गिराने के लिए एसटीएफ ने अपना जाल बिछा रखा था।
सूचना मिली थी कि इनामी डकैत गौरी यादव अपने साथियों के साथ अपने पुराने अड्डे पर है और उसे खाद्दय सामग्री देने के लिए उसके सक्रिय सदस्य पहुंच रहे है। तभी एसटीएफ पुलिस ने इनामी डकैत को रात के अंधेरे में माड़ो बांध के जंगल मे घेर लिया। डकैत को समर्पण करने के लिए एसटीएफ ने कहा तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में इनामी डकैत गौरी यादव ढेर हो गया और उसके बाकी साथी मौके से फरार हो गए।
इनामी डकैत के पास से दो AK-47 बंदूक, दो कंट्री मेड पिस्टल और एक 312 बार की पिस्टल सहित भारी कारतूस बरामद हुए है। इनामी डकैत गौरी यादव पर यूपी और एमपी में लगभग 45 मुकदमे दर्ज है और दोनों राज्यों के लिए आतंक बना हुआ था।