शिवसेना का दावा- 2024 में कांग्रेस के साथ बनेगी केंद्र में गठबंधन सरकार

मुंबई
Spread the love

मुंबई। शिवसेना ने दावा किया है कि साल 2024 के चुनावों में केंद्र में गठबंधन की सरकार बनेगी जिसमें कांग्रेस की अहम भूमिका होगी।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि एक पार्टी की सरकार का दौर जाने वाला है। कांग्रेस की जड़ें जमीन से जुड़ी हैं। कोई भी सरकार कांग्रेस की भूमिका के बिना नहीं बन सकेगी।

राउत राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बयान पर टिप्पणी कर रहे थे। पीके ने कहा था कि बीजेपी लंबे समय तक सत्ता में बनी रहेगी। इसके जवाब में शिवसेना सांसद ने कहा कि बीजेपी राजनीति में तो सक्रिय रहेगी लेकिन वो विपक्ष में होगी।