मुंबई। भारतीय रेलवे ने कोविड महामारी के दौरान बढ़ाई गई प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों को वापस ले लिया है। प्लेटफॉर्म टिकट अब पहले की तरह 10 रुपये में मिलेंगे।
महामारी के दौरान रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के उद्देश्य से प्लेटफॉर्म टिकटों के दाम 50 रुपये कर दिया गया था। जिन रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में कटौती की गई है, उसमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT), ठाणे, कल्याण और पनवेल शामिल हैं।