सीवान। सीवान के दिवंगत पूर्व सासंद मो. शहाबुद्दीन के घर से खुशियों भरी खबर आयी है। शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब का निकाह आज सोमवार की शाम में होने जा रहा है।
निकाह सीवान के तेलहट्टा स्थित सेराजलूम मदरसा में होगा। आयोजन को लेकर शहाबुद्दीन के पैतृक गांव प्रतापपुर में उनके आवास की भव्य सजावट की गई है। चर्चा है कि निकाह में राष्ट्रीय जनता दल के नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने संग अब्दुल बारी सिद्दीकी और करीब एक दर्जन विधायकों के साथ सीवान पहुंचेंगे। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। आगे 15 नवंबर को ओसामा की बहन हेरा शहाब का निकाह भी तय है।
इसके पूर्व रविवार की रात मिलादुन्नबी का कार्यक्रम आयोजित हुआ। आगे निकाह में स्वजन व करीबी मित्र और रिश्तेदार हीं शामिल होंगे।इसके बाद 13 अक्टूबर को ओसामा दुल्हन को जीरादेई के चांदपाली स्थित आफताब आलम के घर से अपने घर ले जाएंगे।