जज उत्तम आनंद अष्टम की मौत के मामले में सीबीआई ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में किया पेश

अपराध झारखंड
Spread the love

धनबादः बड़ी खबर यह है कि जिला जज उत्तम आनंद अष्टम की मौत की जांच कर रही सीबीआई की स्पेशल सेल ने सोमवार को विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव की अदालत में दोनों आरोपियों लखन वर्मा और राहुल वर्मा को पेश किया।

4 अक्टूबर को सीबीआई ने दोनों को एक बार फिर 7 दिनों के लिए हिरासत में लिया था। अदालत ने 11 अक्टूबर की सुबह 11:00 बजे तक दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था। सोमवार को 7 दिन की अवधि पूरी होने पर सीबीआई ने दोनों को अदालत में पेश किया, जहां से दोनों आरोपियों लखन वर्मा और राहुल वर्मा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि आरोपी लगातार अपना बयान बदल रहे हैं। जिससे कई तरह के संदेह पैदा होते हैं। आरोपी पेशेवर अपराधी के रूप में व्यवहार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सीबीआई ने रंजय हत्याकांड में जेल में बंद नंद कुमार सिंह उर्फ मामा अमन सिंह, अभिनव सिंह और हर्ष सिंह से पूछताछ कर चुकी है।