मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। ग्वालियर के मुरार थानाक्षेत्र में सेक्स रैकेट को एक पति-पत्नी मिलकर चलाते थे। वो इस काम के लिए लड़कियों को बिहार से बुलाते थे। पुलिस ने इस मामले में 3 महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच अभी जारी है। पुलिस के मुताबिक, प्रीतम माहौर के दो मंजिला मकान में सेक्स रैकेट चलाने की शिकायतें मिली थीं, जब उनके घर की निगरानी की गई। इसके बाद एक मुखबिर को वहां 100-100 रुपये के नोट देकर भेजा, सौदा तय होने पर पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस दौरान वहां दो महिलाएं और तीन पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए। जबकि सात पुरुष हॉल में बैठे थे। पुलिस ने सबको गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए लोग 19 से 60 साल की आयु के हैं। खबर के मुताबिक, यहां पर यह सेक्स रैकेट लगभग दो साल से चल रहा था। पहले तो किसी को इस बारे में शक नहीं हुआ, क्योंकि यह डेयरी की आड़ में चलाया जा रहा था। जब लोग वहां बार-बार आने लगे तो वहां रहने वाले लोगों को शक हुआ और तब पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई।