मुंगेर। बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे अपराधियों के मन से कानून का डर खत्म हो गया है।
मुंगेर शहर के मकसपुर निवासी किराना व्यवसाई लक्ष्मी साह के पुत्र गोपाल साह से हथियार के बल पर बेखौफ अपराधियों ने 49 लाख रुपये लूट लिये। पैसे लेकर भागने के दौरान लुटेरों ने गोलियां भी चलाईं। वहीं इस मामले में व्यवसायी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। यहां बता दें कि शहर के सबसे बड़े किराना व्यवसायी गोपाल साह अपने दो कर्मचारी सौरभ और धर्मेंद्र कुमार के साथ अलग-अलग बाइक से अपने घर मकसपुर से मुख्य ब्रांच एसबीआई बैंक पैसा रखने जा रहे थे।
कर्मचारी के साथ व्यवसायी भी बेटी को लेकर बाइक से पीछे-पीछे चल रहे थे। आगे की बाइक पर दोनों कर्मचारी एक बैग में पैसे लेकर चल रहे थे। तभी कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीपुर मछली आढ़त की मस्जिद अहमदिया के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने कर्मचारी की गाड़ी में टक्कर मार दी।
जिसके बाद कर्मचारी कुछ समझता पिस्टल दिखाकर बाइक सवार पैसे से भरे बैग को छीनकर भागने लगे। वही कर्मचारी से पैसे छीनता देख व्यवसायी गोपाल साह बदमाशों के पीछे दौड़़ शोर मचाने लगे, लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए दो राउंड आसमानी फायरिंग भी की और बैग लेकर फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ नंदजी प्रसाद कोतवाली थानाध्यक्ष नीरज कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल लुटेरों की पहचान नहीं हो पाई है।