दुखदः बांसपानी स्टेशन पर ग्रामीणों के हमले में घायल आरपीएफ जवान ने तोड़ा दम, यहां चल रहा था इलाज

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। दुखद खबर जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल से आ रही है। चक्रधरपुर रेल मंडल के बांसपानी स्टेशन पर ग्रामीणों के हमले में घायल एक आरपीएफ जवान की टीएमएच में मौत हो गई है।

यहां बता दें कि पिछले मंगलवार की रात आरपीएफ की पिटाई से एक ग्रामीण की मौत का आरोप लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में आये ग्रामीणों ने कुदाल, बेलचा, खंती, चाकू और अन्य हथियार लेकर बांसपानी स्टेशन पर हमला बोल दिया।

उन्होंने स्टेशन मास्टर केबिन में तोड़फोड़ शुरू कर दी। वहां ड्यूटी कर रहे सभी स्टाफ स्टेशन छोड़कर भाग गये। स्टेशन में तोड़फोड़ करने के बाद ग्रामीण आरपीएफ बैरेक की ओर गये और वहां जवानों पर हमला बोल दिया, जिसमें दो जवान बुरी तरह जख्मी हुए व तीन अन्य जवानों को चोट लगी। दो गंभीर रूप से जख्मी जवानों की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें टाटा के टीएमएच अस्पताल रेफर कर दिया गया था। उनमें से एक जवान की मौत हो गयी है।