
देवघर। बड़ी खबर यह आ रही है कि देवघर समेत देशभर के 6 शहरों में इनकम टैक्स विभाग ने पटना की अमहरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के 6 ठिकानों पर छापेमारी कर 60 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी का पता लगाया है।
टैक्स चोरी के इस मामले में आयकर विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई बुधवार की दोपहर से शुरू की जो, देर रात तक जारी रही। बेहद ही गोपनीय तरीके से अंजाम दी गई इस छापेमारी को लेकर इनकम टैक्स के अधिकारियों ने किसी को भनक तक नहीं लगने दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, देवघर के सत्संग चौक के समीप मूल निवासी लेन में अमहरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के घर अमहरा कुंज में छापेमारी के दौरान 4 करोड़ से अधिक की नगदी मिली है। देशभर के अलग-अलग शहरों में की गई छापेमारी में 60 करोड़ से ज्यादा के हेरफेर का अंदेशा जताया जा रहा है।