ब्रेकिंगः राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के मुख्य कोच, जानें मिलेंगे कितने करोड़ वेतन

खेल मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। ब्रेकिंग खबर यह है कि रवि शास्त्री के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ अब मुख्य कोच के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालेंगे।

द्रविड़ टी20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री समेत मौजूदा कोचिंग स्टाफ के कार्यकाल के समाप्त होने के बाद यह पद संभालेंगे। सूत्रों के अनुसार, द्रविड़ राष्ट्रीय टीम के कोच बनने के लिए सहमत हो गये हैं। माना जा रहा है कि वह 2023 तक मुख्य कोच के रूप काम करेंगे। इससे पहले यह चर्चा थी कि द्रविड़ न्यूजीलैंड के साथ अगले घरेलू श्रृंखला के लिए अंतरिम कोच के पद के लिए सबसे आगे चल रहे हैं। फिलहाल इस बात की पुष्टि हो गई है कि वह भारतीय टीम के अगले कोच होंगे।

आईपीएल 2021 फाइनल के बाद बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि “द्रविड़ ने पुष्टि की है कि वह भारतीय टीम के अगले मुख्य कोच होंगे। वह जल्द ही एनसीए के मुख्य कोच के रूप में पद छोड़ देंगे। माना जा रहा है कि द्रविड़ ने आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान अपनी सहमति दी है। यह सहमति दुबई में उस समय बनी, जब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह ने द्रविड़ के साथ बैठक की। इस दौरान टी-20 वर्ल्ड कप के बाद मुख्य कोच के रूप में काम करने के लिए द्रविड़ को तैयार कर लिया गया। फिलहाल फील्डिंग कोच आर श्रीधर की जगह पर कोई निर्णय नहीं किया लिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, द्रविड़ को दो साल के अनुबंध पर तैयार किया गया है। इस दौरान द्रविड़ को 10 करोड़ रुपये का वेतन मिलेगा। “उन्हें पिछले महीने एनसीए प्रमुख के रूप में फिर से नियुक्त किया गया था, लेकिन बीसीसीआई को भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए एक मजबूत उम्मीदवार की जरूरत थी। वहीं पारस म्हाम्ब्रे को बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी दी गयी है।