राहुल समझ नहीं रहे, मोदी हारे तो भी बीजेपी दशकों तक कहीं नहीं जा रही : प्रशांत किशोर

नई दिल्ली
Spread the love

दिल्ली। चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि बीजेपी अगले कुछ दशकों तक भारतीय राजनीति के केंद्र में रहने वाली है। पीके ने दावा किया कि राहुल गांधी इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर गोवा के एक कार्यक्रम में फिल्माया गया उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कहते दिख रहे हैं कि बीजेपी जीते या हारे फर्क नहीं पड़ता, जैसा कांग्रेस के लिए 40 सालों तक था वैसे ही बीजेपी के लिए भी है, वो कहीं नहीं जा रही है। बकौल पीके, अगर आपने राष्ट्रीय स्तर पर 30 फीसदी वोट हासिल कर लिए हैं तो आप आसानी से नहीं जाएंगे।

प्रशांत किशोर के मुताबिक, राहुल गांधी को लगता है कि वक्त की बात है, लोग आपको सत्ता से निकाल फेंकेंगे लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है। प्रशांत ने कहा कि जब तक आप मोदी को नहीं समझेंगे, उनकी ताकत को नहीं समझेंगे आप उन्हें हराने की रणनीति नहीं तैयार कर सकेंगे।