विवेक चौबे
झारखंड। पक्का मकान वालों का नाम पीएम सूची में दर्ज है। शिकायत पर बाद जांच की गई। इसमें मामला उजागर हो गया। यह मामला राज्य के गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत का है।
पंचायत में पीएम आवास योजना की स्वीकृत सूची में भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। पंचायत में स्वीकृत 664 में आधे से अधिक लोगों का पक्का मकान है। उनके पास चार पहिया वाहन भी हैं। इसके बाद भी पीएम आवास की सूची में उनका नाम दर्ज है। सूची से नाम काटने की सूचना पर जनप्रतिनिधियों के बीच राजनीति शुरू हो गई।
उक्त मामले को लेकर पंचायत के दीप कुमार पांडेय ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर को आवेदन देकर पीएम आवास की स्वीकृत सूची की जांच कराने की मांग की थी। मंत्री के निर्देश पर डीसी ने टीम बनाकर स्वीकृत सूची के आधार पर जांच कराई। इस क्रम में आधे से अधिक लोग पक्का मकान पाया गया। उक्त रिपोर्ट को बीडीओ के माध्यम से डीसी को सौंपा गया है। उधर जांच के बाद पीएम आवास से नाम कटने की सूचना पर जनप्रतिनिधियों के बीच राजनीति शुरू हो गई।