पुलिस अधिकारी बताकर किया शादी का वादा, ऐंठे 40 लाख रुपये

अपराध मध्य प्रदेश
Spread the love

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में खुद को सब इंस्पेक्टर और सेंट्रल गवर्नमेंट का अंडरकवर पुलिस अधिकारी बताकर एक बदमाश ने युवती से सगाई की और फिर 40 लाख रुपये और एक्टिवा गाड़ी ले ली।

युवती को जब शक हुआ तो उसने जांच पड़ताल की, तब पता चला कि युवक नकली अधिकारी है। तब युवती खुद आरोपी को पकड़कर थाने लेकर पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक राजवीर ने अपने आप को अंडरकवर पुलिस अधिकारी बताकर उससे दोस्ती की थी, और बात शादी तक पहुंच गई। दोनों ने सगाई की तब आरोपी ने युवती से 40 लाख रुपये और एक एक्टिवा गाड़ी ले चुका था।

जब युवती को शक हुआ तो उसने जांच पड़ताल की तो पाया वह कोई पुलिस अधिकारी नहीं, बल्कि सिमरोल में रहने वाला युवक है। पुलिस को जाँच में उसके पास से कई नकली कार्ड मिले हैं।