नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर दी गई है।
ट्वीट में इसका खुलासा नहीं किया गया है कि वे किस मुद्दे पर बात करेंगे। हालांकि समझा जा रहा है कि 100 करोड़ वैक्सीनेशन होने पर वे चर्चा कर सकते हैं। बच्चों को वैक्सीन की मंजूरी मिलने पर भी बात कर सकते हैं।
इसके अलावा आने वाले पर्व पर भी चर्चा कर सकते हैं। कोरोना की आने वाली तीसरी लहर को लेकर इसके मद्देनजर सावधान और सतर्क रहने की सलाह दे सकते हैं।