चरणबद्ध आंदोलन के लिए अध्यक्ष और महामंत्री अधिकृत

देश बिहार
Spread the love

  • रेलवे मेंस फेडरेशन की कार्यकारिणी में कर्मियों की समस्‍या और मांगों पर व्‍यापक चर्चा

पटना (बिहार)। ऑल इंडिया रेलव मेंस फेडरेशन की दो दिवसीय कार्यकारिणी समिति में कर्मियों के हक से जुड़ी विभिन्न समस्या और मांगों पर व्यापक चर्चा हुई। मांगों के समाधान के लिए भविष्य के चरणबद्ध आंदोलन की रूप रेखा बनाने के लिए सदस्यों ने एकजुट होकर फेडरेशन के अध्यक्ष और महामंत्री को अधिकृत किया। इसकी अध्यक्षता फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष जेआर भोंसले ने की। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) ने बैठक की मेजबानी की।

इस अवसर पर फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि हमारे समक्ष रेलकर्मियों के हक और अधिकार और अनेकों समस्याओं के समाधान की चुनौती है। रेलवे को निजीकरण और मौद्रीकरण से बचाना, नई पेंशन को समाप्त कर सभी को गारंटी पेंशन देना, ट्रैक मेंटेनर सहित सभी विभागों के निम्न ग्रेड पे कर्मचारियों को उच्च ग्रेड पे और दूसरे विभागों में जाने के अवसर प्रदान करना, लोको और ट्रैफिक रनिंग कर्मचारियों को उच्च ग्रेड पे उपलब्ध कराना, 1800 ग्रेड पे के पचास प्रतिशत कर्मचारियों को 1900 ग्रेड पे दिलाना, सभी विभागों के जूनियर इंजीनियर के पदों पर 20 प्रतिशत पदों पर विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ करना, सभी एपेक्स लेवल सुपरवाइजर को राजपत्रित स्टेटस देना, 46,300 से अधिक वेतन के रेलकर्मियों को भी रात्रि भत्ता दिलाने, सभी भत्तों का समयबद्ध भुगतान करने,बोनस के सिलिंग को सातवें वेतन आयोग के अनुसार न्यूनतम 18000 करने, सुविधा पास की योग्यता के अनुकूल सभी रेलकर्मियों को उसी वर्ग में यात्रा करने की बहाली करना,  रेलवे आवासों और कॉलोनियों की बदहाल स्थिति में सुधार करना आदि अनेक प्रमुख मांगों के समाधान के लिए भविष्य के चरणबद्ध आंदोलन की रूप रेखा बनाने के लिए सदस्यों ने एकजुट होकर फेडरेशन के अध्यक्ष और महामंत्री को अधिकृत किया।

महाप्रबंधक हाजीपुर अनुपम शर्मा ने कहा कि ईसीआरकेयू रेलकर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि कर्मियों को सुविधाओं और अधिकारों की पूरा ख्याल रखा जाएगा। ईसीआरकेयू के अध्यक्षडी के पांडेय और महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने सभी जोन से आए प्रतिनिधियों को बैठक में सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने बैठक के आयोजन में ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो जियाऊद्दीन, कार्यकारी अध्यक्ष एसएसडी मिश्रा, मनीष कुमार, मिथिलेश कुमार, बिंदु कुमार, मनोज पांडेय, संजय मंडल, ओमप्रकाश, जोनल सेक्रेटरी सह केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओपी शर्मा और ईसीआरकेयू पटना शाखा के पदधारियों और युवा सदस्यों के प्रति आभार जताया। यह जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने दी।