उत्तराखंड में सियासी हलचल जोरों पर, हरक सिंह और काऊ पहुंचे दिल्ली

अन्य राज्य
Spread the love

नई दिल्ली। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे यशपाल आर्य की इसी हफ्ते में कांग्रेस में वापसी हुई और अब एक और मंत्री की वापसी की पूरी संभावना बन गई।

उत्तराखंड में बीजेपी के विधायक उमेश काऊ के साथ हरक सिंह रावत दिल्ली पहुंचे हैं। तो मंत्री हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी की पूरी संभावना दिखाई दे रही है। इन दोनों नेताओं के कांग्रेस जॉइन करने के बारे में इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह भी दिल्ली में इन दोनों नेताओं के साथ पहुंचे हैं।

गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले जब यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे संजीव आर्य कांग्रेस में शामिल हुए, तब भी उमेश काऊ के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा थी, लेकिन अंतिम समय में अनिल बलूनी के हस्तक्षेप से मामला टल गया था। काऊ के कांग्रेस में जाने की बात को बीजेपी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और खुद काऊ ने अटकलबाज़ी बताया था। काऊ ने कहा था कि आर्य के कांग्रेस जॉइन करने के वक्त वह दिल्ली में इसलिए थे कि आर्य को मना सकें और कांग्रेस में जाने से रोक सकें।

हालांकि एक ​ही दिन में बिसात पलट चुकी है और अब काऊ व हरक सिंह रावत दिल्ली पहुंच चुके हैं। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड में अपने प्रभाव संबंधी बयान देकर खलबली मचा दी थी और मदन कौशिक को उनके साथ एक घंटे लंबी बैठक करना पड़ी थी।