गढ़वा में घूसखोर जमादार को पकड़ने गई एसीबी टीम पर पुलिसकर्मियों ने किया हमला, आरोपी फरार

Uncategorized
Spread the love

गढ़वा। गढ़वा जिले के रंका थानेमें पलामू एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम पर हमला कर दिया गया। इस हमले में एसीबी इंस्पेक्टर अजीत तरुण एक्का जख्मी हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार पलामू एसीबी टीम बुधवार को रंका थानेमें तैनात जमादार (एएसआई) को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करने गई थी। इस दौरान रंका थाने के जवानों ने टीम पर हमला कर दिया। मामला 34 हजार रुपए लेकर सुलह करने का था। बताया जाता है कि एसीबी ने 20 हजार रुपए चौकीदार को दिया था। उसके बाद एसीबी की टीम के लोग जब पकड़ने लगे, तो उन्हें पकड़ कर जमकर मारपीट की गई और रूम में बंद कर दिया गया था।

बताया जाता है कि एएसआई कमलेश कुमार सिंह को पकड़ने एसीबी की टीम गई थी। हालांकि किसी ने नाम की पुष्टि नहीं की गई है। एसीबी की टीम रंका थाने में बैठी हुई थी। उनके वरीय पदाधिकारी के आने का इंतजार था।

बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर रंका थाने के एएसआई कमलेश कुमार सिंह ने करी गांव निवासी संतोष कोरवा से केस को खत्म करने के नाम पर 34 हजार रुपए घूस मांगा था।

इसकी शिकायत संतोष कोरवा ने पलामू एसीबी से की थी। एसीबी की टीम ने तत्परता दिखाते हुए रंका थाना पहुंची। एएसआई कमलेश कुमार सिंह को एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होने के बाद कमलेश सिंह एसीबी टीम के साथ मारपीट करते हुए थाने से फरार हो गया।