झारखंड हाइकोर्ट में फिजिकल हियरिंग शुरू, आज इतने मामलों की हुई सुनवाई

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। कोरोना की दूसरी लहर थम गयी है। अब चीजें धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी हैं। इसी कड़ी में 580 दिनों के बाद सोमवार को झारखंड हाइकोर्ट में फिजिकल हियरिंग शुरू हुई।

पहले दिन कुल 300 मामलों की सुनवाई फिजिकल मोड में हुई, जिसमें सिविल और आपराधिक दोनों तरह के मामले शामिल थे। हाइकोर्ट के एडवोकेट धीरज कुमार ने बताया कि कोरोना के कारण पिछले डेढ़ सालों तक हाइकोर्ट में हियरिंग वर्चुअल मोड में हो रही थी। ऐसे में सभी मामलों की सुनवाई नहीं हो पायी थी।

वैसे ही मामलों की सुनवाई हुआ करती थी, जो बहुत अनिवार्य था। ऐसे में कई मामले लंबित पड़े हुए थे। हाइकोर्ट के खुल जाने से आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ताओं को बहुत राहत मिली है। कोरोना के कारण उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा है।