रांची (झारखंड)। पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को भी इसकी कीमत बढ़ी है। झारखंड में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार हो गई है। डीजल भी इसके करीब पहुंच गया है।
इंडियन ऑयल के मुताबिक झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल की कीमत 100.25 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह डीजल की कीमत 99.80 रुपये प्रति लीटर हो गई है। झारखंड के अन्य शहरों में भी कीमत इसी के आसपास होगी। नई कीमत सुबह 6 बजे से लागू हो गई है।
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे का इजाफा हुआ है। इसके बाद इसकी कीमत 105.84 रुपए प्रति लीटर हो गई है। डीजल की कीमत 35 पैसे बढ़ने के बाद यह 94.57 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 102.52 रुपये प्रति लीटर है।