रांची। बिहार और झारखंड के बीच आवागमन आसान होने वाला है। दोनों राज्यों के बीच 210 मार्गों पर बस चलाने की तैयारी हो रही है। पटना से रांची के बीच 500 बसों का परमिट कोटा है, जिसमें 465 अभी खाली हैं।
इसी तरह पटना से टाटा के बीच 200 में 157, हजारीबाग के बीच 200 में 157 व देवघर के लिए 125 में 121 खाली हैं। राज्य के सभी शहरों से झारखंड, यूपी व अन्य राज्यों में बसों का परिचालन होगा। परिवहन विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। इस क्रम में विभाग ने सबसे पहले बिहार और झारखंड के बीच 210 मार्गों पर बसों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। विभाग ने बसों के संचालन के लिए वाहन मालिकों से 22 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगा है। 26 अक्तूबर तक आवेदन की हार्ड कॉपी विभाग के कार्यालय में जमा करनी है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक 19 नवंबर को राज्य परिवहन प्राधिकार सह परिवहन आयुक्त के कार्यालय में बैठक होगी, जिसमें बसों की परमिट पर अंतिम मुहर लगेगी।
उसके बाद बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा और दिसंबर से राज्य के सभी शहरों से बिहार से झारखंड जाने वालों को सुविधा होगी। उसके बाद यूपी सहित अन्य राज्यों के लिए भी परमिट दिया जाएगा। विभाग के मुताबिक कई रूट ऐसी भी हैं, जिसमें बसों का परिचालन नहीं हो रहा है।