
मुंबई। सुरों की मल्लिका अनुराधा पौडवाल आज अपना 66वां जन्मदिन मना रही हैं। गायिका को आप में से ज्यादातर लोगों ने भजन और भक्ति गायिका के रूप में जानते हैं। लेकिन शायद आप जानते नहीं है अनुराधा एक समय में हिंदी फिल्मी गीत भी गाती थीं। अनुराधा का जन्म 27 अक्टूबर को 1954 में मुंबई में हुआ था। उन्होंने कई सुपरहिट सदाबाहर फिल्मों में गीत गाया है।
70- 80 के दशक में अनुराधा ने कई हिंदी फिल्मों में गाना गाया है। 1973 में अमिताभ बच्चन की ‘अभिमान’ फिल्म से अनुराधा ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने श्लोक गाया था। अनुराधा ने 1987 में टी सीरीज कंपनी के साथ जुड़ी। सिंगर ने ‘सड़क’, ‘आशिकी’, ‘लाल दुपट्टा मलमल का’ समेत कई हिट गानों को गाया है।
अनुराधा की आवाज में इतनी मिठास थी कि लोग मानते थे कि अब लता मांगेशकर और आशा भोसले का जामना गया। लेकिन उनके एक फैसले ने सब बदल दिया। गायिका ने कहा कि वो सिर्फ टी सीरीज के लिए भजन और भक्ति गीत गाएंगी। इसके बाद लोगों ने उन्हें अप्रोच करना बंद कर दिया। अनुराधा ने द कपिल शर्मा शो में बॉलीवुड छोड़ने का कारण बताया था।
उन्होंने कहा कि आपको प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स, किसी फिल्म के हिट होने पर हीरो-हीरोइन के मूड के हिसाब से गाने मिलते हैं। ये मुझे थोड़ा इनस्कियोर करने लगा था। उन्होंने आगे कहा, मुझे भक्ति भजन हमेशा से पसंद थे। इसलिए मैंने फिल्मी गीत छोड़कर भजन गाना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया था, इससे मुझे आनंद मिलता है।
अनुराधा पौडवाल के पति का निधन 1990 में हो गया था। उनका सिर्फ इकलौता बेटा था जिसका निधन पिछले साल हो गया। बेटे की मौत से अनुराधा पूरी तरह टूट गई थीं। वो बेटे के नाम से कई चैरिटी चलाती हैं।