रांची। यात्रीगण कृपया ध्यान दें। अब ट्रेन संख्या 08451/08452 हटिया-पुरी-हटिया स्पेशल ट्रेन का रेढ़ाखोल एवं बोइंडा स्टेशनों पर प्रयोगिक ठहराव होगा। दक्षिण पूर्व रेलवे के इन स्टेशनों पर 01 अक्टूबर से 3 महीने के लिए इसका ठहराव होगा।
ट्रेन संख्या 08451 हटिया-पुरी स्पेशल ट्रेन का रेढ़ाखोल स्टेशन पर आगमन 23.30 बजे एवं प्रस्थान 23.32 बजे होगा। बोइंडा स्टेशन पर आगमन 00.12 बजे एवं प्रस्थान 00.14 बजे होगा।
ट्रेन संख्या 08452 पुरी-हटिया स्पेशल ट्रेन का बोइंडा स्टेशन पर आगमन 01.50 बजे एवं प्रस्थान 01.52 बजे होगा। रेढ़ाखोल स्टेशन पर आगमन 02.28 बजे एवं प्रस्थान 02.30 बजे होगा।