+2 स्‍कूल के नए प्रभारी के खिलाफ अभिभावकों ने खोला मोर्चा, लगाए कई आरोप

झारखंड शिक्षा
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत मझिगावां गांव के दर्जनों अभिभावकों ने +2 विद्यालय, कांडी के नए प्रभारी अरविंद कुमार को बनाए जाने से नाखुश हैं। उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनपर कई आरोप लगाए हैं। उन्‍हें ततकाल हटाकर किसी अन्‍य को प्रभारी बनाए जाने की मांग की है।

अभिभावकों का कहना है कि‍ शिक्षक अरविंद कुमार का व्यवहार बच्चों के प्रति अच्छा नहीं है। पूर्व में भी शिक्षक अरविंद कुमार को कार्य में लापरवाही सहित कई मामलों को लेकर अयोग्य घोषित करते हुए पद से हटा दिया गया था। आखिर अब वे योग्य कैसे हो गये। इनके कार्यकाल में बच्चे-बच्चियां सप्ताह में केवल तीन ही दिन शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शेष दिन घरों में बैठकर ही बीता रहे हैं। विद्यालय में अनुशासन ही नहीं है।

अभिभावकों ने कहा कि शिक्षक अरविंद कुमार द्वारा अपने सहयोगियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। विभाग द्वारा इसे लेकर 9 अक्टूबर, 2021 को स्पष्टीकरण भी मांगा गया था। सभी अभिभावकों ने कहा कि ऐसे शिक्षक के हाथों में हम अपने बच्चों के भविष्य को नहीं सौंपना चाहते हैं।

अभिभावकों ने कहा कि इससे पहले जो शिक्षक प्रभार में थे, उनके कार्यकाल में विद्यालय में अनुशासन था। सुचारू रूप से विद्यालय भी चल रहा था। मौके पर कालीचरण पासवान, भजन यादव, रामदुलार साह, अनिल साह, गुड्डु साह, बेचू साह, वैद्यनाथ साह सहित काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।