कोरोना टीकाकरण को लेकर अद्यतन रिपोर्ट मांगी प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने

झारखंड
Spread the love

रांची। कोरोना टीकाकरण को लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने अद्यतन रिपोर्ट मांगी है। इस बाबत निदेशालय के अवर सचिव अनिल कुमार ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को 28 अक्‍टूबर को पत्र लिखा है। इसमें रिपोर्ट मेल या व्‍हाट्सएप ग्रुप के माध्‍यम से उपलब्‍ध कराने का निर्देश दिया है।

अवर सचिव ने लिखा है कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने कोविड टीकाकरण को लेकर 23 और 24 सितंबर, 21 को पत्र लिखा था। उसमें सूचित किया गया था कि शिक्षा से संबंधित पदाधिकारी/कर्मियों का शत-प्रतिशत कोविड-19 Vaccination का पहला डोज 30 सितंबर, 21 तक कराना सुनिश्चित करते हुए तत्संबंधी रिपोर्ट उपलब्ध कराना है।

उक्त के आलोक में शत-प्रतिशत टीकाकरण से संबंधित रिपोर्ट ई मेल अथवा व्‍हाट्सएप ग्रुप माध्‍यम से उपलब्‍ध कराना सुनिश्चित किया जाए। इसमें प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत (अवर शिक्षा सेवा संवर्ग/निम्न अवर शिक्षा सेवा संवर्ग/सरकारी प्रारंभिक विद्यालय (वर्ग-01 से 08) / गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्रारंभिक विद्यालय) के पदाधिकारी/कर्मियों से संबंधित अद्यतन जानकारी संलग्न विहित प्रपत्रों में देना है।