बकाया वेतन की मांग को ले एएनएम सहित अन्य ने किया कार्य बहिष्कार

झारखंड
Spread the love

अरविंद अग्रवाल

पलामू। झारखंड स्वास्थ्य कर्मचारी कल्याण संगठन के आह्वान पर 25 अक्टूबर से पलामू के एनएचएम अधीनस्थ कार्यरत सभी अनुबंध कर्मी ने बकाये वेतन भुगतान सहित अन्‍य मांग को लेकर सामूहिक कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर में कार्यरत सभी एएनएम सहित अन्य कर्मी भी इसमें शामिल हैं। आंदोलन कर रहे कर्मियों ने बताया कि पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला है। इससे हम सब भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।

मांगों में सभी एनएचएम कर्मियों की सेवा नियमितीकरण करना, सभी कर्मियों को स्वास्थ्य सुविधा से आच्छादित करते हुए आयुष्मान भारत का लाभ प्रदान करने, एचआर पॉलिसी अभिलंब बनाये जाने, समान कार्य के लिए समान वेतन देने, पूर्व की भांति रविवारीय अवकाश के साथ कार्यपालन एवं राजपत्रित अवकाश के दिन कार्य नहीं लेने, प्रत्येक वर्ष कम से कम 10% वेतन वृद्धि करना शामिल है।

कर्मियों ने कहा कि जब तक बकाए वेतन का भुगतान नहीं होता है, तब तक आंदोलन चलता रहेगा। मौके पर आयुष के डॉ मंसूर अली (एमओ), डॉ सुनील कुमार सिंह, अनूप कुमार (ओए), करमचंद राम (एलटी), एएनएम सविता कुमारी, धनमंती कुमारी, रेणु कुमारी, मधुमिता कुमारी, सुमिंता मिंज, कविता कुमारी, विनीता कुमारी, सीएचओ रेशमी दीपिका कुजुर, स्नेही खलखो, रेशमा नाज, शबनम सुधा धान आदि मौजूद थे।