रिम्स में ब्लैक फंगस से एक की मौत, एक कोरोना पॉजिटिव मरीज हुआ भर्ती

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स को इंटिग्रेटेड कोविड सेंटर बनाया गया है। ब्लैक फंगस के मरीजों का भी इलाज यहीं पर किया जा रहा है।

शुक्रवार को लंबे समय बाद इलाज के दौरान एक ब्लैक फंगस मरीज की मौत हो गई। उसका इलाज रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था। बता दें कि इससे एक माह पहले ब्लैक फंगस से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हुई थी।

इस बीच कोरोना का एक नया मरीज मिला है, जिसे न्यू ट्रॉमा सेंटर के दूसरे तल्ले में रखा गया है। यह मरीज छत्तीसगढ़ कीजत्तुर का है। कोरोना के लक्षण के बाद वह रिम्स में इलाज के लिए आया है। उसकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव है, जबकि एचआरसीटी रिपोर्ट पॉजिटिव है। फिलहाल उसे एडमिट कर इलाज शुरू कर दिया गया है।