
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने लक्ष्मीनगर के शकरपुर में जनरसोई का उद्घाटन किया। यहां पर लोगों को सिर्फ एक रुपये में भर पेट खाना मिलेगा।
गौतम गंभीर की तरफ से दिल्ली में शुरू की गई ये चौथी जनरसोई है। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। गौतम गंभीर का कहना है कि राजधानी में रहने वाले आर्थिक रुप से कमजोर लोग भूखे पेट न सोएं।
यहां आकर भोजन करने वालों को सिर्फ एक रुपये में भरपेट खाना दिया जाएगा। इससे पहले गांधीनगर और न्यू अशोक नगर में भी जन रसोई चल रही है। जन रसोई का संचालन गौतम गंभीर फाउंडेशन की तरफ से किया जा रहा है। लोगों से एक रुपये इसलिए लिया जा रहा है ताकि लोगों के सम्मान की रक्षा की जा सके।