पटना जू में घूमने और वन्य जीवों को देखने के लिए इस तारीख तक कोई एंट्री फीस नहीं

बिहार
Spread the love

पटना। बिहार की राजधानी पटना में स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान यानी पटना जू में घूमने और वन्य जीवों को देखने के लिए अब अगले कुछ दिनों तक कोई एंट्री फीस नहीं देनी होगी।

यहां बता दें कि अगले 8 अक्टूबर तक आप पटना जू में बगैर एंट्री फीस दिए ही जा सकते हैं। यानी अगले एक हफ्ते तक पटना जू में खूंखार जानवरों और पालतू पशु-पक्षियों को फ्री में देखने का मौका है। पटना जू में वन्यजीव प्रेमियों की फ्री-एंट्री की यह घोषणा राज्य के पर्यावरण एवं वन्य जीव अभ्यारण्य मंत्री नीरज कुमार बबलू ने की।

दरअसल, पटना जू में इन दिनों वन्य जीव सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी वजह से आम लोगों को वन्य जीव और पर्यावरण को देखने-समझने के लिए फ्री एंट्री देने की व्यवस्था की गई है। इसको लेकर पटना जू में हर दिन वन्य जीव से संबंधित कोई न कोई कार्यक्रम हो रहा है। खासकर बच्चों के लिए खास कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनमें पेंटिंग और दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।