NCP मंत्री नवाब मलिक के नहले पर NCB अधिकारी समीर वानखेड़े का दहला

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान का मामला देख रहे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर एनसीपी मंत्री नबाव मलिक ने हमला बोला था। इसका जवाब भी उक्‍त अधिकारी ने उन्‍हीं के लहजे में दिया।

पुणे में गुरूवार को नवाब मलिक ने कहा था कि मैं समीर वानखेड़े को चेतावनी देता हूं कि सालभर में आपकी नौकरी जाएगी। आप हमें जेल में डालने के लिए आगे आए थे। अब आपको जेल में देखे बिना इस देश की जनता खामोश नहीं रहेगी।

मंत्री ने कहा था कि दबाव डालनेवाला तेरा बाप कौन है? वो हमें बताओ, तेरा बाप कितना भी दबाव डालने की कोशिश करें। नवाब मलिक किसी के बाप से डरने वाला नहीं है। तुझे जेल में डाले बिना मैं रुकने वाला नहीं हूं। ये आज मैं स्पष्ट कर देता हूं।

इसके जवाब में समीर वानखेड़े ने कहा कि मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है। मैं एक छोटा सरकारी अधिकारी हूं। वे (नवाब मलिक) बड़े मंत्री है। ड्रग्स हटाने के लिए अगर वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं तो मैं उसका स्वागत करता हूं। मेरा हौसला और मजूबत होगा। मैं और अच्छे से काम करूंगा।

जानकारी हो कि गुरूवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम अभिनेता शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ पहुंची थी। एनसीबी की टीम आर्यन खान से जुड़े कुछ दस्तावेज लेने शाहरुख खान के घर गई थी। विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने आर्यन खान और अन्य की न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।