दिल्ली। कोरोना काल में सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूरों ने खुदकुशी की। यह कहना है नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों का।
NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल भारत में तकरीबन 1 लाख 53 हजार लोगों ने आत्महत्या की, जिसमें से सबसे अधिक लगभग 37 हजार दिहाड़ी मजदूर थे। जान लेने वालों में सबसे अधिक तमिलनाडु के मजदूर थे। इसके बाद मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और गुजरात के मजदूरों की संख्या है।
हालांकि NCRB की इस रिपोर्ट में मजदूरों की आत्महत्या का कारण कोरोना महामारी को नहीं बताया गया है। देश में 2017 के बाद से आत्महत्या के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। 2019 के मुकाबले 2020 में खुदकुशी के 10 प्रतिशत मामले अधिक सामने आए हैं।