‘भारतीय कब्जे वाला कश्मीर’ लिखने पर विवादों में घिरा JNU

नई दिल्ली
Spread the love

दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) एक बार फिर विवादों में है। कश्मीर को लेकर सेंटर फार वुमन स्टडीज की ओर से आयोजित वेबिनार में ‘भारतीय कब्जे वाला कश्मीर’ कहने पर हंगामा मच गया।

वेबिनार के लिए जारी आमंत्रण पत्र पर ही शिक्षकों और छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया। इस बीच शुक्रवार शाम से आयोजित वेबिनार को ही रद कर दिया गया। अब आयोजकों पर कार्रवाई की मांग शुरू हो गई है।

एबीवीपी के एक पदाधिकारी ने बताया कि वेबिनार वेबपेज ने जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश को ‘भारतीय अधिकृत कश्मीर’ के रूप में संबोधित किया है जिस पर हमें घोर आपत्ति है।