झारखंड में फिर मॉब लिंचिंग, युवक की पीट-पीटकर हत्‍या

झारखंड
Spread the love

खूंटी। झारखंड में फिर मॉल लिंचिंग की घटना हुई है। सूबे के खूंटी जिले में एक युवक की पिटाई के बाद मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात की है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक खूंटी जिले के तपकरा में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। उसकी पि‍टाई शनिवार देर रात की गई है। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान तपकरा मस्जिद के सामने रहने वाले पंकज चौधरी के रूप में हुई।

जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया। पंकज चौधरी की मौत की खबर मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गए। रविवार को उन्‍होंने थाना का घेराव कि‍या। पंकज चौधरी की हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पायी है।

खूंटी पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है। चारों युवकों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही हत्‍या की वजह का पता चल सकता है।