नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट बदले

झारखंड
Spread the love

रांची। विभिन्‍न रेल स्‍टेशनों पर हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग काम की वजह से कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है। कुछ के रूट बदल दिये गये हैं। रांची रेल मंडल के मुरी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेनें रद्द रहेंगी।

ट्रेन संख्या 03595 / 03596 (बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी) पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 01 नवंबर, 2021 तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 08196 / 08195 (हटिया-टाटानगर-हटिया) पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 01 नवंबर, 2021 तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 08641 / 08642 (आद्रा-बरकाकाना-आद्रा) पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 01 नवंबर, 2021 तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 08602 / 08601 (हटिया-टाटानगर-हटिया) स्पेशल ट्रेन 01 नवंबर, 2021 तक रद्द रहेगी।

ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

खड़गपुर मंडल के खड़गपुर-टाटानगर रेल खंड के झाड़ग्राम एवं चाकुलिया स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से ट्रेन संख्या 02896 रांची-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 30 अक्‍टूबर, 2021 को वाया चन्द्रपुरा-आद्रा-मेदिनीपुर होकर चलेगी।