चैंपियंस ऑफ चेंज में महाराष्ट्र के दिग्गजों का हुआ सम्मान

मनोरंजन
Spread the love

अनिल बेदाग

मुंबई। इंटरेक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकोनॉमी ने ताजमहल पैलेस होटल में ‘चैंपियंस ऑफ चेंज महाराष्ट्र’ समारोह आयोजित किया। विजेताओं को मुख्‍य अतिथि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने पुरस्कार प्रदान किया। यह समारोह डॉ वेद प्रताप वैदिक की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर राजनैतिक,  सिनेमा, सामाजिक कल्याण और उद्योग जगत के दिग्गज सम्मानित किया गए।

प्रमुख पुरस्कार विजेताओं में देवेन्द्र फडणवीस, दिलिप वल्से पाटिल, नाना पटोले, श्रीमती सिंधुताई सपकाल, सत्यजीत भटकाल, उदित नारायण, पोपटराव पवार, शांतिलाल मुत्था, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कुमारी पलक मुच्छल, श्रीमती उषा एस काकड़े, मोतीलाल ओसवाल, जैकी श्रौफ, डॉ जसवंत पाटिल, श्रीमती दीया मिर्जा, हिमांशु शाह शामिल हैं।

अन्य प्रमुख विजेताओं में डॉ मधु पराशर, एसपी भारिल्ल, श्रीमती अगाथा, सुशीला अंथोनी डायस, श्रीमती ज्योत्सना रेड्डी, जसपाल सिंह, श्रीमती सरिता सिंह, अमित बुदानिया, कुमारी जरीन मानचंदा, श्रीमती नेहा सुंदेशा, श्रीमती भाविनी खखर, कौशिक पलीचा, संजय कालिका मिश्रा, राज आशू, पंचम सिंह, नरेन्द्र फिरोदिया, यतिन गुप्ते, रामचंद्र सिंह, कपिल मेहरा भी शामिल हैं।

‘चैंपियंस ऑफ चेंज’ पुरस्कार विजेताओं का चयन सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और न्यायमूर्ति की अध्यक्षता वाली जूरी द्वारा किया जाता है। इस पुरस्कार का उद्देश्य उन चैंपियंस को सम्मानित करना है, जिन्होंने साहस, सामाजिक कल्याण, विकास और समाज के पालन-पोषण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक नायकों के रूप में काम किया है।

इस अवसर पर चैंपियन ऑफ चेंज के फाउंडर नंदन झा ने कहा कि इसके महाराष्ट्र संस्करण में सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देता हूं।  इंटरेक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकोनॉमी द्वारा चैंपियन ऑफ चेंज के अन्य राज्यों में भी आयोजन किया जाएगा।