
रांची। लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट और झारखंड जिमनास्टिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में जूनियर जिमनास्टिक खिलाड़ियों को 15 दिनों का प्रशिक्षण दिया गया। इसका समापन मंगलवार को रांची के नामकुम स्थित आरके आनंद लॉन बॉल स्टेडियम में हुआ। प्रशिक्षण विकास कोचे, निशिकांत पाठक और गोविंद झा के संरक्षण में किया जा रहा था।
इसमें राजवीर, प्रदीप कुमार, पप्पू कुमार, राहुल ठाकुर, नैन कच्छप, आकांक्षा, दीपिका, सुरभि थापा, मास्टर अंकू सहित 38 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में खिलाड़ियों ने रोचक एवं हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। क्लब द्वारा प्रशिक्षण में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट दिया गया। जिमनास्टिक खेल के उपकरण के रखरखाव के लिए कुछ आर्थिक सहयोग भी दिया गया I फल और पौष्टिक आहार दिया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि द्वितीय उप जिलापाल कमल जैन और विशेष अतिथि लायंस इंटरनेशनल के एरिया लीडर एवं पास्ट मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन राजीव लोचन थे। इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन संदीप केडिया, राजीव रंजन और को-चेयरमैन राम कृष्ण जी एवं गाइड दिवाकर राजगढ़िया थे I
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष दिवाकर राजगढ़िया, उपाध्यक्ष रतन अग्रवाल, संदीप केडिया, सीमा केडिया, राजीव रंजन, राम कृष्ण जी, रवि आनंद, पारस थापा, प्रीति थापा, गोविंद झा के साथ क्लब के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।