अलीगढ़। यूपी में अलीगढ़ के नगला मानसिंह इलाके में खास तौर पर छोटे बच्चों पर हमला करने वाले खूनी बंदरों की टोली का 3 महीने से आतंक जारी है। पिछले तीन महीने में यह इलाके के 60 से ज्यादा बच्चों पर हमला करके उन्हें घायल कर चुके हैं।
इलाके का कोई घर ऐसा नहीं बचा है, जहां बंदर के हमले से घायल बच्चा न हुआ हो। नगर निगम क्षेत्र में आने वाले नगला मानसिंह इलाके का यह हाल हो चुका है कि यहां के ज्यादातर छोटे बच्चे एक कान वाले हो चुके हैं। आदमखोर बन चुके बंदर अपने नुकीले दांतों से छोटे बच्चों के कान को काटकर खा जाते हैं जिसके चलते हर बच्चे का एक कान क्षतिग्रस्त हो चुका है। खास बात यह देखने को मिली बंदर सिर्फ 11-12 साल की उम्र तक के बच्चों पर ही बंदर हमला करते हैं। छोटे बच्चों के हाथ या पैर को निशाना बनाते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बंदर इतने निडर हो चुके हैं कि घर के आंगन, छत के साथ कमरे के अंदर भी घुस जाते हैं और अकेला देखकर बच्चों पर हमला कर देते हैं, इसलिए हर समय घर का कोई न कोई सदस्य लाठी-डंडा लेकर उनके पास पहरा देता रहता है।
ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी बंदरों को पकड़ने कोई भी नहीं आ रहा है। जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया है कि एक-एक बच्चे के इलाज में हजारों रुपया खर्च हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है जल्द से जल्द बंदर पकड़े जाएं।