रांची। कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षा दो टर्म में ली जाएगी। इसकी तारीख घोषित कर दी गई है। इस बाबत प्राथमिक शिक्षा निदेशक किरण कुमारी पासी ने झारखंड अधिविध परिषद् के सचिव को जानकारी दी है।
निदेशक ने कहा है कि कक्षा 08 की वार्षिक परीक्षा (Term I एवं Term II) का आयोजन जनवरी और जून, 2022 में किया जाना प्रस्तावित है। शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में वार्षिक परीक्षा को 2 टर्म में लेने का निर्णय लिया गया है। कोविड-19 को देखते हुए पाठ्यक्रम में भी 25 प्रतिशत की कटौती की गयी है। साथ ही, विद्यालयों के लंबे समय से बंद को देखते हुए शैक्षणिक वर्ष को तीन माह विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।
निदेशक ने कहा है कि सभी कक्षाओं के 2 टर्म में परीक्षा के आयोजन और पाठ्यक्रम इत्यादि से संबंधित सूचना जिलों एवं विद्यालयों को निर्गत की गयी है। टर्म 1 की परीक्षा वस्तुनिष्ठ स्वरूप की होगी। टर्म 2 की परीक्षा में लघुउत्तरीय एवं दीर्घउत्तरीय प्रश्न होंगे।
निदेशक ने कहा है कि सचिव से प्राप्त निर्देश के आलोक में टर्म 1 की परीक्षा 15 से 31 जनवरी, 2022 को होगी। इसी तरह टर्म 2 की परीक्षा 15 से 25 जून, 2022 को होगी। उपरोक्त तिथियों में Term और Term ॥ की परीक्षा के आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया है।