जेएएमटीटीसी के प्रशिक्षाणार्थियों ने कृषि यंत्र तकनीक को जाना

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड एग्रीकल्चरल मशीनरी टूल्स ट्रेनिंग सेंटर द्वारा आयोजित प्रशिक्षण के 20 डिप्लोमाधारी प्रशिक्षाणार्थियों ने बीएयू के कृषि अभियंत्रण विभाग का भ्रमण किया। इन प्रशिक्षाणार्थियों को विभागाध्यक्ष ई डीके रूसिया ने उन्नत कृषि यंत्रों की तकनीक, उपयोगिता एवं कार्य क्षमता की जानकारी दी।

मौके पर सहायक प्राध्यापक ई गौरव साहु ने कृषि यंत्र संग्रहालय में मौजूद कृषि यंत्रों की प्रौद्योगिकी तकनीक की व्यावहारिक जानकारी दी। प्रशिक्षाणार्थियों में चतरा, रामगढ, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, जामताड़ा एवं दुमका जिलों के डिप्लोमाधारी अभियंत्रक शामिल थे। धनबाद के राजकुमार ने कृषि यंत्रों की व्यवहारी जानकारी को जिला स्तर पर कृषि गतिविधियों के कार्यान्वयन में मददगार होने की बात कही।