रांची में भी लखीमपुर जैसा कांड, जमीन माफियाओं ने आदिवासी महिला पर चढ़ा दी गाड़ी

अपराध झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। कहते हैं खरबूजा खरबूजा को देखकर रंग बदलता है। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी की तरह ही एक मामला रांची में भी सामने आया है।

रांची से सटे तिलता मौजा में जमीन माफियाओं ने जोर-जबरदस्ती के बल पर जमीन कब्जाने की कोशिश में एक आदिवासी महिला पर गाड़ी चढ़ा दी। यहां बता दें कि तिलता में ग्रामीण वर्षों से पूजा पाठ करते आ रहे हैं। रातू थानांतर्गत इस जमीन पर पिछले कुछ दिनों से जमीन माफियाओं की लगातार नजर रही है। जमीन पर निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद जमीन पर कब्जा करने की साजिश माफिया करते आ रहे हैं।

30 सितंबर को लगभग 60 हथियारबंद लोग जमीन पर कार्य कराने पहुंचे। उनकी इस हरकत पर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताया। इसी क्रम में जमीन बिचौलियों ने एक आदिवासी विधवा सुको उरांव पर गाड़ी चढ़ा दी। ग्रामीणों और बिचौलियों के बीच तनातनी की स्थिति और झड़प के दौरान एक आदिवासी मारा भी गया। इधर, सुको उरांव पिछले 10 दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रही है। भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर सवाल उठाया है। साथ ही उसे इंसाफ दिलाने को कहा है।