आईसीआईसीआई बैंक सेना के जवानों को देगा विशेष लाभ

देश मुंबई
Spread the love

  • भारतीय सेना के साथ अपने समझौता ज्ञापन का नवीनीकरण किया

मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक ने भारतीय सेना के साथ अपने समझौता ज्ञापन (एमओयू) को नवीनीकृत किया है, ताकि सेवारत और सेवानिवृत्त सभी सैन्य कर्मियों को अपने ‘डिफेंस सेलेरी अकाउंट’ के माध्यम से विशेष रूप से क्यूरेटेड फायदे और अन्य अनेक नई सुविधाओं की पेशकश की जा सके। समझौता ज्ञापन पर दिल्ली में लेफ्टिनेंट जनरल आर पी कलिता, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, महानिदेशक- जनशक्ति योजना और कार्मिक सेवा, भारतीय सेना और विशाल बत्रा, रीजनल बिजनेस हैड और हैड ऑफ डिफेंस ईकोसिस्टम, आईसीआईसीआई बैंक ने हस्ताक्षर किए।

एमओयू के तहत बैंक सैन्य कर्मियों को अनेक विशिष्ट लाभ प्रदान करेगा। इसमें जीरो बैलेंस अकाउंट, प्राथमिकता के आधार पर लॉकर का आवंटन और देश में आईसीआईसीआई बैंक के साथ-साथ गैर-आईसीआईसीआई बैंक एटीएम पर असीमित मुफ्त लेनदेन की सुविधा आदि शामिल है। नवीकृत लाभों के हिस्से के रूप में बैंक सैन्य कर्मियों को कई प्रकार के बीमा लाभ प्रदान कर रहा है। खाताधारकों को 50 लाख रुपये के बीमा के साथ व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर मिलता है।

आतंकी कार्रवाई में शहीद होने पर अतिरिक्त 10 लाख रुपये का बीमा मिलता है, जो ‘डिफेंस सैलरी अकाउंट’ ऑफर करने वाले सभी बैंकों में सबसे ज्यादा है। आकस्मिक मृत्यु के मामले में बीमा कवर के हिस्से के रूप में बैंक बच्चों की शिक्षा के लिए 5 लाख रुपये की पेशकश कर रहा है। सेना के शहीद जवानों की बच्ची के लिए अतिरिक्त 5 लाख रुपये उपलब्ध कराएगा। ये लाभ सभी रैंक के कर्मियों के लिए उपलब्ध हैं।