गुजरात। आज ही के दिन 31 अक्टूबर 1875 को लौह पुरुष सरदार पटेल का जन्म हुआ था। उनकी 146वीं जयंती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के केवड़िया पहुंचे।
यहां उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिट पर हुए एक समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान तीनों सेनाओं ने सलामी दी। शाह ने ट्वीट किया, ‘सरदार पटेल का जीवन बताता है कि कैसे एक व्यक्ति दृढ़ इच्छाशक्ति, लौह नेतृत्व और अदम्य देशप्रेम से देश के भीतर की सभी विविधताओं को एकता में बदल कर एक अखंड राष्ट्र का स्वरूप दे सकता है।
‘ इस मौके पर गृह मंत्री शाह राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में शामिल हुए। वो अमूल के 75वें स्थापना वर्ष समारोह में भी शिरकत करेंगे।