अयोध्या। अयोध्या में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की 30 वर्षीय महिला अधिकारी श्रद्धा गुप्ता की खुदकुशी से हंगामा मच गया है। श्रद्धा गुप्ता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में IPS आशीष तिवारी समेत तीन लोगों के खिलाफ FIR हो गई है। श्रद्धा ने कल अपने किराये के घर में दुपट्टे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी।
उसने सुसाइड नोट में लिखा था कि उसकी खुदकुशी के लिए IPS अफसर आशीष तिवारी, हेड कांस्टेबल अनिल रावत और विवेक गुप्ता को जिम्मेदार हैं। श्रद्धा ने जिन तीन लोगों को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार ठहराया है, उनमें IPS आशीष तिवारी कुछ साल पहले अयोध्या में एसएसपी रह चुके हैं।
विवेक गुप्ता वो शख्स है जिससे श्रद्धा की शादी तय हुई थी, लेकिन विवेक का चाल-चलन अच्छा न होने की वजह से श्रद्धा ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था। घर वालों का कहना है कि श्रद्धा के शादी न करने से नाराज विवेक श्रद्धा को बहुत ज्यादा परेशान करता था और बड़े पुलिस अफसरों से उसे फोन करवा कर परेशान करता था।