नोएडा। भारत में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी मरीज को आर्टिफिशियल हार्ट लगाने के बाद उसका खुद का दिल फिर से अच्छे से धड़कने लगा हो।
56 साल के इराकी मरीज के कमजोर दिल को सहारा देने के लिए उसे आर्टिफिशियल हार्ट लगाया गया और फिर कुछ वक्त के बाद मरीज का अपना दिल ही काम करने लगा और इतना अच्छा काम करने लगा कि आर्टिफिश्यल हार्ट को वापस निकाल लिया गया। नोएडा के फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों ने जवाद मोहम्मद के दिल का ऑपरेशन किया। मकसद था दो साल पहले लगाया गया आर्टिफिश्यल हार्ट बाहर निकालना। लेकिन उनके हार्ट ने खुद काम करना शुरू कर दिया। तीन साल पहले मरीज जवाद का हार्ट काम करना बंद कर दिया था तो उन्हे आर्टिफिशियल हार्ट यानी LVAD लगाया गया। जिसे मोबाइल की तरह चार्ज करना पड़ता है। इन दो सालों में मरीज का दिल और बेहतर काम करने लगा। मरीज चाहते थे कि आर्टिफिशियल हार्ट निकाल दिया जाए। मरीज का अपना हार्ट अब 50 प्रतिशत की क्षमता पर काम कर रहा है।
ये पूरी तरह स्वस्थ लोगों सो थोड़ा ही कम लेवल है। इराकी मरीज ने नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में ह्रदय रोग विशेषज्ञ अजय कौल के नाम पर अपने बेटे का नाम अजय कौल रखा है क्योंकि जवाद के मुताबिक उनकी वजह से ही वो पिता बन सके हैं।