Good News : नवरात्र में डाकघर में बेटियों का खुलेगा सुकन्या समृद्धि खाता, इस नंबर पर करें संपर्क

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

  • योजना के तहत 10 वर्ष तक की बेटियों का खाता खुलेगा

वाराणसी (उत्तर प्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ शुरू किया है। इसका लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय डाक विभाग ने ‘समृद्ध सुकन्या-समृद्ध समाज’ अभियान चलाया है। इसके तहत विभाग अब हर घर में पहुंचेगा। इस संबंध में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने सभी मंडलालाधीक्षकों के साथ वीडियो-कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग कर निर्देश दिए।

पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष तक की बेटियों का खाता डाकघर में खुलवाया जा सकता है। इसमें 7.6% ब्याज मिलता है, जो कि किसी भी लघु बचत योजना से अधिक है। मात्र 250 रुपये से खुलने वाला यह खाता बेटियों की पढ़ाई और शादी के लिए एक वरदान की तरह है। धारा 80 सी के तहत आयकर में डेढ़ लाख तक की छूट का भी प्रावधान इस खाते में है।

यादव ने कहा कि सुकन्या खाता खुलवाने के लिए बिटिया के जन्म प्रमाण पत्र की प्रति और उसके माता या पिता के आधार कार्ड की प्रति और दो फोटो के साथ नजदीकी डाकघर में संपर्क किया जा सकता है। परिवार की बेटियों का डाकघर में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर कन्या पूजन कर सकते हैं। यह कार्य नवरात्रि में किया जाए तो और भी पुण्य मिलेगा। नवरात्रि में कन्याओं का बहुत महत्व होता है। इस दौरान कन्याओं को पूजा के लिए घर पर आमंत्रित कर उपहार देने की भी परंपरा है।

‘समृद्ध सुकन्या-समृद्ध समाज’ अभियान से लोगों को जोड़ने के लिए डाक विभाग ने मोबाइल नंबर भी जारी किया है। वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर राजन ने बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए वाराणसी में मोबाइल नंबर 9026632633 और 9454777544 पर संपर्क किया जा सकता है। इससे अभिभावक संपर्क करके योजना के बारे में पूरी जानकारी भी ले सकते हैं। खाता खुलवाने में भी उनका पूरा सहयोग किया जायेगा।