दावनगरे। घटना कर्नाटक के दावनगरे की है जहां एक लड़की ने भेदभाव से परेशान होकर अपने पूरे परिवार के खान में जहर मिला दिया। माता-पिता, छोटी बहन और दादी की मौत हो गई।
हालांकि भाई की जान बच गई। मामला जुलाई का है लेकिन फॉरेंसिक रिपोर्ट अब सामने आने पर खुलासा हुआ कि परिवार की मौत रात के खाने में मिल जहर से हुई जिसे 17 साल की युवा लड़की ने बनाया था। पुलिस के मुताबिक, लड़की को पढ़ाई न करने के लिए पीटा जाता थै और काम करने के लिए खेतों में भेजा जाता था।
उसे लगता था कि उसके घरवाले उसके साथ दुर्व्यवार करते हैं। पुलिस ने बताया कि 17 साल की राधिका अपने नाना-नानी के घर पली-बढ़ी थी। तीन साल पहले वह अपने मां-बाप के साथ शिफ्ट हुई थी।