मुंबई। टीवी के हिट डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 को अपनी विजेता मिल गई है। असम की रहने वाली फ्लोरिना ने सुपर डांसर 4 के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है।
असम की क्यूट लिटिल गर्ल फ्लोरिना को फिनाले में सभी टॉप 5 कंटेस्टेंट्स ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन फ्लोरिना ने सबको पीछे छोड़ते हुए शो के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया। फ्लोरिना के बाद दूसरे नंबर पर पृथ्वीराज रहे, जबकि तीसरे नंबर पर पंजाब के संचित ने अपनी जगह बनाई। चौथे नंबर पर नीरजा और पांचवें नंबर पर ईशा रहीं। सभी फाइनेलिस्ट्स को 1 लाख रुपये का प्राइज दिया गया है।
फ्लोरिना को शो जीतने पर एक शानदार ट्रॉफी और 15 लाख रुपये का कैश प्राइज मिला है। वहीं, फ्लोरिना के सुपर गुरु तुषार शेट्टी को उनकी मेहनत और शानदार कोरियोग्राफी के लिए 5 लाख रुपये का इनाम मिला है।