नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र और योगी सरकार पर हमले कर रहा है।
इस बीच बड़ी खबर यह आ रही है कि यूपी सरकार ने राहुल-प्रियंका समेत पांच नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दे दी है। इधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी लखीमपुर खीरी जाने के लिए दिल्ली से चल दिए हैं। उनके साथ दो कांग्रेस के मुख्यमंत्री भी हैं।
वहीं, राहुल गांधी के लखनऊ पहुंचने से पहले एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। यूपी सरकार से मिली इजाजत के बाद राहुल-प्रियंका समेत पांच नेता अब लखीमपुर खीरी जा सकेंगे।